Tuesday 29 December 2015

नव वर्ष

नव वर्ष
--------
नया साल बहुत बेक़रार 
उड़ान भरने को है तैयार 
अच्छे स्वास्थ्य की कामना लिए 
सफलता , समृदि के खोले द्वार
सकारत्मक सोच लिए
हर्षित यात्रीगण हों सवार
संकट जो आये कभी कभी 
मुस्कुरा, करें हर बाधा पार 
अतीत इतिहास बन रह जाता
भविष्य करता जब नमस्कार
नव वर्ष की ले बलाएँ
शांति, प्रेम करे सत्कार
नववर्ष हो अहिंसक,पावन, कर्माधीन
करें ईश से प्रार्थना बारम्बार
-----------------------------------------
Naya saal bahut bekarar
Udan bharne ko hai tayaar
Achche swasthy kee kaamna liye
Safalta, smridi ke khole dwar
Sakaratmak soch liye
Harshit Yaatrigan hon swaar
Sankat jo aaye kabhi kabhi
Muskura,Karen har badha paar
Ateet itihaas ban jaata jab
Bhavishy karta namaskar
Nav Varsh ke le balaayen
Shanti, prem kare satkaar
Navvarsh ho ahinsak,paawan,karmadheen
Karen prathna eesh se barambaar. 
-------------------------------------------------

सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल

Monday 28 December 2015

Battle Hardened

"Women in War' an international anthology in which my poem finds a place.
--------------------------------------------------------------------------------------------

Battle Hardened
--------------------
We, the women with lot of resistance
Can’t be cowed by your persistence.

You demand sacrifices form our men folk
Forgetting, we are not far behind to take the yoke.

We fight side by side whenever you strike
In kitchens yet we keep the flames burning bright.

Country looks up to us to serve and die
Perceiving us weaklings is now a far cry.

Baton is passed to us by legendary past
Moulded in toughness we are in cast.

For peace our men fight at the front?
But oh...WAR! we only have to face the brunt.

“What you do to us”, it has to be realised
Winner or loser, we only get brutalised

Pain, anguish, longing take its toll
Impact on mental and physical strength is not small.

Subject of subjugation, exploitation and humiliation
Burying our kids who die of starvation

Do you understand  magnitude of our sufferings?
You Brute, refugees we become in our own dwellings.

A game for warlords and you play in their hands
They test their wares infusing adrenaline in their glands

Like dogs you allow them to fight for territories
Thrusting upon us insurmountable calamities

Women in war suffer the most
Victorious may yet raise the bloody toast

We pray, you to be guillotined before raising your head
Peace, love, compassion and service then be our bread.
-----------------------------------------------------------------

 All rights reserved/Tribhawan Kaul 


Friday 25 December 2015

चतुष्पदी (Quatrain)-20

चतुष्पदी (Quatrain)-20
----------------------------------
आदरणीय अटल बिहारी जी का आज जन्मदिन है . उनको उनकी एक कविता की पहली पंक्ति को लेकर के चतुष्पदी की रचना की है. उनको समर्पित.
========================================
कदम मिलाकर चलना होगा
बाधाओं से लड़ना होगा
तूफानों का क्या, आयेंगे ही
लक्ष्य को मछली* बनना होगा.
kadam milakar chalna hoga
badhaon se ladna hoga
toofaano ka kya, aayenge hee
lakshy ko machli* banana hoga

-----------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल
* अर्जुन द्वारा मत्स्य  की आँख का भेदन याद कीजिये
* Arjun dawara matsy kee aankh ka bhedan yaad kijiye


Tuesday 22 December 2015

Notice सूचना

Notice
It is brought to the notice of everyone that my thoughts, writes, poems, stories, articles etc, published on facebook, my blog and other websites existing on world wide web are my intellectual property and entirely belong to me. No part of my writings/sayings be reproduced or transmitted in any form or by any means viz electronic, mechanical, photocoping, recording or otherwise without my express permission and consent. by Tribhawan Kaul

सूचना

फेसबुक, mera blog तथा इंटरनेट की तमाम वेबसाइट्स पर मेरे द्वारा प्रेषित एवं प्रकाशित मेरे दवारा लिखे विचार, लेख, कवितायेँ, कहानियां इत्यादि के सर्वाधिकार लेखक यानी की मेरे पास सुरक्षित हैं. मेरी पूर्व अनुमति के बिना इस प्रकाशन के किसी भी भाग को छापना तथा इलेक्ट्रॉनिकी, मशीनी, फोटो प्रतिलिपि, रिकॉर्डिंग अथवा किसी अन्य विधि से प्रयोग, पाठ एवं प्रसारण वर्जित है. दवारा त्रिभवन कौल

चतुष्पदी (Quatrain)-19

चतुष्पदी (Quatrain)-19
-----------------------------

नारी जहाँ, उत्थान वहीँ है
नारी नहीं, शमशान वहीँ है
तीन रूप में है प्यार जीवित
पुरुष जात का सम्मान वहीं है
naari jahan, uthaan vahin hai 
naari nahi, shamshaan vahin hai 
teen roop mein hai pyar jeevit
purush jaat kaa samman vahin hai 
---------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल

दोहे (सामयिक)

दोहे (सामयिक)
-------------------
मँहगाई सुरसा बनी, भूखे पेट न सोय
नेतालोग ऐश करें, पीर न जाने कोय
--------------------------------------
संसद सांसद से चले, गरिमा तब ही होय
देश तबौ उन्नति करे, बहस बराबर होय
----------------------------------------
कुर्सी कुर्सी कर मरे, कुर्सी मिली न कोय
लांछन लागे बेतुके, झूठ पावं न होय
------------------------------------------
बालक बालक ना रहे, कब राक्षस बन जाय
संसद पार न बिल करें, युवा बने छुट जाय
------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल

Sunday 20 December 2015

Check this out please.

From:
Janell Madden (United States; )
To:
Tribhawan Kaul
Date Time:
12/17/2015 4:40:00 AM (GMT -6:00)
Subject:
seeeking permission to use 'Water'
I am a resource teacher for Anne Arundel County Public Schools. We are currently writing a 2nd grade curriculum and would like to include “Water' by Tribhawan Kaul for our 2nd graders to enjoy in Shared Reading. Would it be possible to gain permission to use it? We are not selling this curriculum. It is solely for our teachers and students.
===============================via poemhunter.com

It is heartening to receive a message  via poemhunter.com  from an unknown  Ms.Janell Madden requesting to include my poem’ water’ in the curriculum of 2nd graders to enjoy in shared reading. She is a resource teacher for Anne Arundel County Public Schools. Highly satisfying for a poet  though no financial gains are involved. Thanks Ms. Janell Madden.

I want to add that the poem was rejected for publication by one of the leading magazines for children in India

Here is the poem:-

Water (Children's Day Special) - Poem by Tribhawan Kaul
 -------------------------------------------------------------------------
Drink water
Which is pure
It is healthy
That is sure.

Waste not water
It is life
Harvest it
Sustains life.

Wasting water
Is no no
Preserve water
Wise say so

Water is elixir
Flushing toxins
Nutrient carrier
Water has been

Drink water
3 liters a day
It is living
In healthy way
- - - - - - - - - - - -
All rights reserved/Tribhawan Kaul

Friday 18 December 2015

लाल गुलदस्ता ( एक लघु कथा )

लाल गुलदस्ता ( एक लघु कथा )
--------------------------
यात्री रेलगाड़ी द्रुतगति से पटरी पर दौड़ी जा रही थी. सिग्नल हरा था पर चालक ने दूर से ही उस व्यक्ति को देखा जो बीचो बीच पटरी पर खड़ा था. ' हे मेरे भगवान !' चालक चीखा. उसने हूटर दबाया पर वह व्यक्ति टस से मस नहीं हुआ. चालक की दृष्टि व्यक्ति के हाथ मेरे पकडे लाल रंग के एक  गुलदस्ते पर पड़ी. लाल रंग. दिमाग तेजी से काम करने लगा. हाथ स्वंयमेव ही ब्रेक पर चले गए. "शायद वह व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से नहीं पर उसको चेतावनी देने के लिए खड़ा हो." उसने सोचा. रेलगाड़ी के पहियों से चिंगारियां निकलने लग गयी. यात्रियों ने झटके महसूस किये. डब्बों में  एक दम से सन्नाटा छा गया. रेलगाड़ी ठीक उस स्थान पर रुकी जहाँ वह व्यक्ति खड़ा था. वह चालक की ओर देख कर मुस्कुरा रहा था .चालाक  भी उसको तब तक देखता रहा जब तक वह इंजिन से नीचे नहीं उतरामाजरा क्या है यह जानने के लिए गार्ड इंजिन की ओर चलने लगा. कुछ यात्री उत्सुकतावश गार्ड के साथ साथ उतर आये और इंजिन की ओर चलने लगे. समीप के गांव से भी कुछ लोग भागते हुए गए. ' लगता है कोई गाड़ी के नीचे गया है' एक यात्री बोला  ' हाँ, आजकल यही एक तरीका अपना लिया है आसानी से अपनी मुसीबतों के समाप्त करने का'. दूसरा यात्री बोला. इंजिन के पास पहुँच कर गार्ड ने चालक को परेशान देखा. उसने पुछा ," क्या हुआ, गाड़ी क्यों रोकी." " वह यहीं था. कहाँ गया ?" चालक कुछ कंपकंपाती आवाज में बोला. 'कौन था ?" गार्ड और यात्री गाड़ी के नीचे देखने लगे. ' यहाँ तो कोई नहीं है' कोई बोला. " नहीं, मैंने उसके खुद इन आँखों से देखा. उसके हाथ में एक लाल रंग का गुलदस्ता था शायद. मझे ऐसा लगा की वह मुझे कोई चेतावनी दे रहा होइसी कारण से मैंने गाड़ी रोकी. ' यह तुम्हारा भरम है. मैं अगले स्टेशन मास्टर को सूचित करता हूँ.' गार्ड बोला ओर मोबाइल पर किसी को गाड़ी  रूकने की वजह बताने लगा. गार्ड बात कर रहा था और उसके माथे पर पसीना रहा था. कभी वह चालक को देखता और कभी वह यात्रियों को. चालक विस्मय से गार्ड की और देखने लगा. अब पूछने की उसकी बारी थी. '"क्या हुआ ?"  " एक  किलोमीटर दूर छोटी पुलिया पर से पटरी उखड गयी है. समय पर तुमने गाड़ी रोक ली. हरा सिग्नल तो तुम पार कर चुके थे." गार्ड और यात्री ईश्वर को याद करने लगे  " पर वह व्यक्ति गया कहाँ ?" चालक फिर इधर उधर देखने लगा. गांव से आये एक व्यक्ति ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा   " अरे साहिब, वह सुदर्शन होगा. पिछले साल की दुर्घटना याद है. छोटी पुलिया बह गयी थी. सुदर्शन को पता लग गया था. उसके पास आने वाली गाड़ी को रोकने के लिए कुछ नहीं था तो उसने आस पास के जंगली लाल फूलों का गुलदस्ता बनाया और गाड़ी के चालक को दिखाने लगा. पर गाड़ी के चालक ने देखा नहीं. सुदर्शन के अपनी जान गवां दी थी साथ ही गाडी छोटी पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जान माल का काफी नुकसान हो गया था. आज शायद छोटी पुलिया पर फिर कुछ हुआ होगा. तभी तो............" चालक उसकी ओर देखता रह गया. वह सुदर्शन की तरह ही तो लग रहा था. गांव वाले जा चुके थे. वह खड़ा वहीँ मुस्कुरा रहा था. लाल गुलदस्ता उसके हाथ में नहीं था. शायद गुलदस्ते ने अपना काम कर दिया था.
---------------------------------------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ त्रिभवन कौल