Friday 27 April 2018

Yashika

http://www.differenttruths.com/editors-picks/yashika/
Yashika 26 April 2018


Yashika
---------
It was Sunday. A small get together was planned by Lalita at her house. Relatives and friends were enjoying the grub when a young boy came running.  “Aunti, Yashika is throwing her toys out of the window and is shouting.” Lalita rushed to Yashika’s room. Yashika saw her mother but did not look at her. When Lalita tried to talk to her, she kept her head down and all of a sudden she started blubbering. Lalita saw people pouring into the room. Lalita, in order to make her comfortable, tried to embrace her but she was shooed away.  She asked her in soft but firm voice the reason of her outburst but Yashika was not able to express fully. A few children present there started laughing at her predicament. Frustration was writ large on Yashika. Anger had taken over her. She charged towards children with her clenched fists. One of the relatives asked Lalita. “What is wrong with her, Lalita ?”Lalita did not say anything.  She hugged Yashika, smooched her and made her to calm down. Soon the crowd in the room dispersed to another room.
------------ 
Few days later.
Lalita was not in her elements. She entered the room throwing her purse on the bed and started weeping which gradually turned into sobbing.  The tears must have cleared the haze and lightened her mind. She got up, went to the washroom, splashed her face with cold water, wiped it with a towel and came back to the room. She stopped in the middle of the room engrossed in her thoughts. After a while she took deep breath and uttered to nobody. “I have lost you, I am not going to lose her” She was a single mother having lost her husband three years ago while fighting with terrorists in J & K . Yashika was hardly two years old then.
-----------------
 One day.
It was evening. Six years old Yashika was playing with her teddy when she saw her mother Lalita.  Lalita spread her arms calling her name. Yashika did not bother to reciprocate but muttered few words and proceeded  to play with her teddy ignoring her mother’s presence in the room.  Lalita stood there helpless. She had been noticing changes in Yashika’s behavior since the death of her father. Yashika had become introvert. Her speech had become incoherent and sometimes she could speak only few words or phrases. Yashika was of robust health yet mental growth including her speech was a matter of concern to Lalita.  Whenever Yashika was asked a question, she used to stare at nothing. She seemed to be a  dumb witted girl but  Lalita always wondered at Yashika’s capabilities of building  small yet meaningful things from the moulds and blocks whenever she was in playful mood.  She marvelled at her skill of drawing sketches. Till date Lalita was living constantly in denial mode hoping that there was nothing wrong with her only child.  However her fears turned into the reality when her paediatrician finally declared that she was an autistic child having  autism spectrum disorder (ASD) which in plain terms was an abnormality affecting  neurodevelopment of a child. Lalita was heartbroken. She had come to the terms after her husband’s martyrdom but this was a terrible disaster to strike her so far as her present life was concerned.
----------------------
Lalita was not a woman of weak legs. She was always up to the challenging tasks and Yashika’s medical condition of different type made her to brave this grave challenge too. She knew it was of no use to be a cribbing, sobbing mother, getting stressed or depressed. She knew her child was not a bad one and manner less as everyone thought so.  She knew Yashika was fast becoming emotional leading to her outbursts sometimes. She knew Yashika was a matter of discussion amongst her extended family, friends and  member of society who were unable to appreciate the difficulties of an autistic child and his/her parents. She also knew that Yashika needed special care. Lord Krishna had been merciful as Yashika was diagnosed this different condition at an early stages of her life.  She made it a point to plan her treatment, to provide Yashika proper care, treat her lovingly, make her creative  and find the ways to increase her motor skills. Parenting had become more than a cause to her. She bought number of books on autism which also included a coffee table book on the personalities who suffered from ASD.
--------------------
Few months later.
Yashika was in the room with her mother. Lalita was watching TV. Yashika  seemed to be interested as the program was visually comprehensible. TV was showing fun games with paper. Yashika heard children shouting watching a paper boat in one of the children’s hand.  She also took a paper in her hand. She tried to fold it in many ways. Soon she got frustrated and started throwing things. Lalita got up, patted her, got her attention and folded the paper from four corners to make a paper boat. She repeated this exercise many times over. Yashika was keenly watching the making of  paper boats. Lalita went to kitchen for some time and when she returned to room, she found a paper boat made by Yashika on her own. Her joy was simply speechless.
Another day Lalita saw Yashika  keenly browsing through the coffee table book. She pointed to pictures. Lalita took her into lap and tried to make her understand the names of personalities and then lovingly said, “ Yashi dear, they all were like you. They did not bother about their mental limitations in their life and look they all have become great in their respective chosen fields.”  Yashika took her own sweet time before she blinked thrice with a broad smile and nodded her head several times.
Time flew by.
Yashika was seven years old. She was a school going girl. Last few years were unnerving for both Yashika and Naraini. Yashika wanted to get out that situation herself but always found herself in a traffic jam of jumbled thoughts and actions from where she could not come out though she has developed a sort of rapport with her mother, a few of the children of her society and classmates as well. The change however little was more comforting for her mother. Yashika picked up skills to draw sketches and portraits of anything which Yashika took fancy of. Headmistress of her school understanding her special needs, made all arrangement to hone her skills in her own way. Her confidence level rose appreciably. She had started mingling with the children and had full confidence in her mother. Lalita on her part was always there for her. Slowly and gradually some of her immediate relatives and friends too got involved in her smooth upbringing. Lalita had put Yashika under the guidance of a behavioural therapist. Yashika had started to express herself step by step but she often used to get angry on the smallest pretext due to lack of expressiveness. On the advice of her behavioural therapist Lalita either ignored her tantrums completely or fulfilled her demands to sooth her nerves. Both methods worked.
----------------------
Once the final exams were over, the school organized a science and social exhibition. Students displayed their talents through items which were socially useful. The judges including the Headmistress of the school was making notes of each and every science exhibits and artworks. The main judge noticed a young girl standing in a corner, lost in her thoughts, holding a medium size sketch book in her hand. He went to her. The Headmistress told him that she was Yashika. He patted her and asked her to show him the sketchbook. Yashika did not want to part with her sketch book but feeling assured by the presence of the Head Mam she shyly handed over the sketchbook to him. She had beautifully sketched portraits of Albert Einstein, Issac Newton and Emily Dickson. The Judges were highly impressed with her talent, more so when they were told that Yashika was an autistic child. The main judge asked Yashika ,” what is your name ?” Yashika stood there thinking and then with staggered voice she said, “ Y..shi…kaaa.”
“Who are these ?” one of Judges asked her turning the pages of the sketch book.
Yashika again kept quite for a while. She was watching her feet and then replied, “ I ” “ All I “
Her answer though, was unexpected. It was something deep which touched the core of the heart of the Judges. The answer kept resounded in the minds of all the judges. It was clear that she had associated herself with these famous ones as these celebrities were themselves plagued with SAD syndrome. The portraits were sketched to the minute details making them come alive that made Judges to gush about her impressive talent.
--------------------

 All children were asked to assemble in the auditorium along with their parents. Results were announced. The second best talent trophy was bagged by Yashika. As soon as Yashika heard her name, she shouted and kept on shouting till she was hugged tightly by Lalita. She went with Yashika to the podium. Everyone gave them a standing ovation. Yashika was so happy that she went to Head mam and kissed her repeatedly. The main judge who was also the Chairman of a famous arts school in the town, announced grant of admission and scholarship to Yashika in his school. Lalita could not believe the turn of events. Tears rolled down her cheek and young Yashika ran towards her whipping her tears with her small hands. Yashika had crossed main hurdle and the end goal seemed to be nearer than far as her name actually meant- Glorious.
-------------------------------------------------------------------
All rights reserved/Tribhawan Kaul
1630 words
===============================================

Monday 23 April 2018

मधुर काव्य गोष्ठी :- एक रपट।



मधुर काव्य गोष्ठी :- एक रपट।
--------------------------------------------

बड़ी सर्द रात थी तब , मगर बड़ी आंच थी बड़ा ताव था
सभी तापते रहे रात भर , तेरा ज़िक्र क्या था अलाव था।……(शमीम अब्बास )

मैं शीशा था, टूटना मामूली दस्तूर
तू पत्थर था, हो गया कैसे चकनाचूर।।….(लक्ष्मण दूबे )

हमने दवा तो की मगर रिश्ते न बच सके
अब दूरियां निभा सकें, आओ दुआ करें।।…..( प्रमोद कुमार कुश 'तनहा')

कुरान पढ़ी जिन्होंने, रहीम भुला बैठे
रामायण बाँची जिन्होंने, राम भुला बैठे
मंदिर मस्जिद में फिर पूजा का ढोंग क्यों
इंसा के खून को ही , जब पानी बना बैठे।। (त्रिभवन कौल )


दिनांक २२ अप्रैल २०१८  को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (न्यास)/ दिल्ली, जोशे -ए -जज़्बा (वी सी एफ )/ठाणे  और प्रेमांजलि साहित्य संस्था/मुंबई के तत्वाधान में एक अनौपचारिक ' मधुर काव्य गोष्ठी' का सफल आयोजन श्री त्रिभवन कौल द्वारा श्री श्रीराम शर्मा और श्री अनिल अगवेकर  के सहयोग से नार्थसाइड, हीरानंदानी मीडोज़ , ठाणे (महाराष्ट्र ) में किया गया।  काव्य गोष्ठी के सम्मानीय अध्यक्ष रहे जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार और  महामहिम नारायण दत्त तिवारी द्वारा ' साहित्य रत्न ' से विभूषित हिंदी, उर्दू, सिंधी के लेखक और कवि श्री लक्ष्मण दूबे जी और सम्मानीय  मुख्य अतिथि के रूप में  अन्तर्राष्टीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध ग़ज़लकार श्री शमीम अब्बास जी ने,  जहाँ इस गोष्ठी को एक सम्मान की नयी ऊंचाई प्रधान कर दी वहीं  गीतकार, निर्माता निर्देशक श्री प्रमोद कुमार कुश 'तनहा ' जी और हिंदी, मराठी , उर्दू भाषा के प्रसिद्ध  ग़ज़लकार श्री एन बी सिंह 'नादान ' जी ने  अपनी  गरिमामयी उपस्तिथि से गोष्ठी का मान बढ़ाया। अपनी शानदार  रचनाओं /ग़ज़लों द्वारा किये  गए  कटाक्ष , ओजपूर्ण और समुधुर काव्य पाठ से  इस गोष्ठी को चार चाँद लगाने की भूमिका में हास्य व्यंग के वरिष्ठ कवि श्री लोकनाथ तिवारी 'अनगढ़', वरिष्ठ  लेखक कवि श्री हौसिला अन्वेषी के साथ साथ इस क्षेत्र के जाने पहचाने कवि -कवियत्रियाँ  सर्व श्री /सुश्री अलका रागनी, शिल्पा सोनटक्के, अनिल अग्वेकर, मंजु गुलराजानी , राजकिशोर मिश्र 'प्रतापगढ़ी ', अविनाश मिश्रा , दीपा पटवर्धन , बी जे देशपांडे , अरविन्द शुक्ल , इंदिरा दास , रेहाना शेख और श्रीराम शर्मा का बहुत बड़ा सहयोग रहा। भाग ले रहे कवि -कवियित्रियों की ओर से एवं  श्रोतागणो  में श्री बी एन कौल , श्रीमती ललिता कौल , श्री प्रीतम गुलराजानी और श्री एच पी सिंह के की ओर से  जहाँ  कवियों /ग़ज़लकारों ने अपनी रचनाओं की शानदार प्रस्तुति से खूब तालियाँ बटोरी वहीं गायक श्री प्रीतम गुलराजानी द्वारा तलत महमूद के गाये गीत ने एक समां बाँध दिया।

इस मधुर काव्य गोष्ठी के यादगार शाम का संचालन वरिष्ठ लेखक-कवि श्री त्रिभवन कौल द्वारा बड़े ही आत्मीय एवं अनौपचारिक ढंग से किया गया।

इस अवसर ओर सुश्री अलका रागनी ने अपनी स्वरचित पुस्तकें सर्वश्री लक्ष्मण दुबे जी, शमीम अब्बास जी और त्रिभवन कौल जी को भेंट की
जिसका सभी ने आभार व्यक्त किया।

श्री त्रिभवन कौल ने भी अपना काव्य संग्रह ' बस एक निर्झरणी भावनाओं की' और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर ट्रू मीडिया, दिल्ली द्वारा प्रकाशित विशेषांक आदरणीय लक्ष्मण दूबे जी को और आदरणीय शमीम अब्बास जी को भेंट कीं। 

रपट प्रस्तुति
त्रिभवन कौल
२३ अप्रैल २०१८
इस काव्य गोष्ठी के कुछ उपलब्ध छाया चित्र आपके लिए प्रेषित हैं।
----------------------------------------------------------------------------------












Friday 20 April 2018

दुपदी (Couplet) 2/2018

#Journalists 'Appalled' After TN Governor 'Patronisingly' Touches Reporter's Cheek

हाथ मिलाने से भी लगता है अब डर 

सुर्खियां अख़बार की, बलि ले लेती हैं।। 

haath milaane se bhi lagta hai ab dar

surkhiyan akbaar kee bali le leti hai .
-------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल 

Wednesday 18 April 2018

Shame of the Sin




Shame of the Sin
--------------------------------
Ashamed to be shamed
By cruelty and brutality
Perpetrated by RAPE
Sorry ! Sorry !
Not my offspring,
Such dishonor to bring,
As scriptures defined
Only seven sins
In the family
Why blacken me ?
Who is it then ?
Perhaps
An illegitimate son from
Malicious thoughts of modern man
Under the garb of famed Illiteracy,
Ill-gotten wealth, pornography or booze
Must be hanged till death, by the noose
Until then I shall remain ashamed.
-----------------------------------------------
Tribhawan Kaul/Children of Lost Gods

दुपदी (Couplet) 1/2018

इस भारत  में अब, भावनाओं की कमी है 

दवाओं की नहीं, अब दुआओं की कमी है। 
--------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल 

Sunday 15 April 2018

मछली रानी मछली रानी (बाल गीतिका )

मछली रानी मछली रानी

मछली रानी मछली रानी
बड़ी अनोखी तेरी कहानी
पानी के अंदर तू रहती
सर्दी गर्मी सब कुछ तू सहती
उछल उछल कर बाहर आती
तब तू ऑक्सीजन को पाती
रंग बिरंगी लगती प्यारी
मछली रानी मछली रानी.

छोटी छोटी ऑंखें तेरी
छोटे छोटे पंख
कितने सुंदर कितने प्यारे
तेरे रंग बिरंगे अंग
दाना चारा पल में खाती
कीड़ों पर भी तू निर्वाह करती
बड़ी मनोहर बड़ी सयानी
बड़ी अनोखी तेरी कहानी
मछली रानी मछली रानी
--------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित / त्रिभवन कौल

बलात्कारी आईना


बलात्कारी आईना
-------------------------
केला को होश आया तो अपने को अधनंगी हालत में पा कर रोने लगी। बलात्कारी हंसने लगे। मोबाइल दिखा कर और ऊँगली होंठों पर रख कर उसे चुप रहने का और फिर उसके घरवालों को काट डालने की धमकी देने लगे। 50 साल का  होरीलाल यह देख देख मुस्कुरा रहा था।
" अपने भाई को समझा दे कि मेरे विरुद्ध लोगों को भड़काना बंद करे वर्ना  खेत पर बार बार हल चलते रहेंगे। समझी। " होरीलाल ने उसका चेहरा ऊपर किया और झटके से उसे अपने बाहुपाश में ले  कर अपने आदमियों के सामने ऐसे फेंका जैसे किसी मेरे जानवर को।
------------------------

बाहुबली विधायक होरीलाल पसीने से तरबतर अपने महल नुमा घर में जैसे ही दाखिल हुआ उसका सामना उसकी पत्नी रेवती से हो गया।
" अब कौन से काण्ड से बचने की जुगत में हो ? कौन सा काण्ड करके आयो हो ?" रेवती अपने पति की रग रग से वाक़िफ़ थी।
' देखो , तुम बेकार की तानेबाज़ी रहने दो ।  समझी तुम।  मेरे को चीफ मिनिस्टर से  बात करनी है " कह कर होरीलाल अंदर चला गया। रेवती समझ चुकी थी कि मामला गंभीर ही नहीं बहुत ही गंभीर था।
-----------------------------
" हरामज़ादे। उसको, डरा ,धमका ,  मार, पीट। खबरदार अगर एफ आई आर दर्ज की तो। तेरे को इस थाने का प्रभारी इस लिए नहीं बनवाया कि मेरे खिलाफ औरों की बाते सुने। समझा। " होरीलाल मोबाइल पर चीख रहा था।
" जी , सरकार।  आप निश्चिन्त रहें " शाम  तक यह लौंडा सुरेंदर  आपके सुर में ही सुर मिला रहा होगा " उधर से आवाज आयी।
" और उस लड़की को भी संभाल जा कर। जो मांगे सब दे दे। समझा।' होरीलाल चीखा और मोबाइल बिस्तर पर पटक दिया।
-----------------------------

पूरे शहर में बाहुबली होरीलाल का दबदबा था। उसके विरुद्ध बोलने की किसी में भी हिम्मत नहीं थी पर आज एक लड़की केला ने उसके इस दबदबे में सेंध लगा कर पूरे ज़िले में तहलका मचा दिया  था । ऊंट पहली बार किसी पहाड़ के नीचे आया था।
--------------------------

रेवती एक बेहद खूबसूरत  और पढ़ी लिखी महिला थी जिसे बाहुबली विधायक होरीलाल ने उसकी मर्ज़ी के खिलाफ उस के माँ बाप के ऊपर दबाव डलवा कर, शादी कर ली थी। बेमेल और बेमन की शादी का असर उनकी रोजमर्रा के जीवन पर हमेशा दिखाई देता था । स्नातकोत्तर रेवती कहने मात्र को होरीलाल की असली पत्नी थी वरना शारीरिक और मानसिक रूप से वह अपने को कब की विधवा ही मान चुकी थी।  अगर वह ज़िंदा थी तो आशा के कारण। उनके एक लड़की आशा थी ,जो बंगलोर में मेडिकल कर रही थी। शीघ्र ही उसकी शादी जिले के ही पुलिस मुख्यालय में तैनात डी सी पी अमित कुमार से होने वाली थी।
अमित और आशा बचपन से ही एक दुसरे को जानते समझते थे। अमित का  पिता बाहुबली होरीलाल का दाहिना हाथ था जो अचानक एक दुर्घटना में मारा गया था I  दबी जबान में उसकी मौत में होरीलाल का हाथ होने की सुगबुगाहट थी। अमित और आशा को भी यही अंदेशा था पर कोई सबूत ना होने के कारण अमित कुछ भी नहीं कर पा रहा था। अवैध कारोबार, दबंगई और अमानवीय व्यवहार के कारणों  से आशा अपने पिता से बचपन से ही कतराती थी। जैसे जैसे आशा बड़ी होती गयी होरीलाल के कुकृत्यों की परतें खुलने लगी। वह अपने पिता से घृणा करने लगी थी। इसी कारण उसने रेवती से मान-मनौअल  कर अपने शहर से दूर बंगलोर में अपनी पढ़ाई जारी रखी।
------------------------

सुबह सुरेंदर की लाश जंगल में मिली। लगता था बहुत बुरी तरह से उसको प्रताड़ित किया गया था।  शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं था जो उसकी यातना के गवाह नहीं हों।  सुरेंदर  की बहन केला ने जमीन आसमान सर पर  उठा लिया। केला के साथ  होरीलाल और उसके साथियों द्वारा किये गए  सामूहिक बलात्कार के बारे में  जब उसके भाई सुरेंदर को पता चली तो वह रपट लिखने पुलिस  थाने गया था जहाँ से वह ज़िंदा वापस नहीं आया।  उसने और उसके जाती वालों ने लाश को बीच चौराहे पर रख सड़क जाम कर दी। बाहुबली होरीलाल  के विरुद्ध नारे लगने लगे।  मीडिया के लोग आ गए। पुलिस और बाहुबली होरीलाल के समर्थकों ने केला और उसके साथियों को सड़क से हटाने की  नाकाम कोशिश की तो केला ने एक ऐसा रहस्योदघाटन किया जिससे पूरा मीडिया और सरकारी महकमा सकते में  आ गया। बाहुबली होरीलाल ने उसके साथ ही नहीं उसके गांव की कई लड़कियों का नौकरी देने का झांसा दे कर शोषण और बलात्कार किया था। योन शोषित हर लड़की के नाम गिनाये उसने। बात आग की तरह फ़ैल गयी। टी वी वालों को अपनी  टी आर पी  चमकाने का , अख़बार वालों को पहले पृष्ठ की सुर्खियां बटोरने का और राजनीती करने वालों को  एक दुसरे पर कीचड़ और लांछन लगाने का एक ऐसा मुद्दा मिल गया जिसने विधानसभा का पूरा सत्र का काम काज  ही प्रभावित कर दिया। केला की चीख पुकार, उसकी याचना, उसके घरवालों की गुहार का असर बस इतना हुआ कि जांच थाना प्रभारी से लेकर , एस आई टी  और अंत में सी बी आई को सौंप दी गयी।
---------------------------------

रेवती आशा से कुछ नहीं छिपाती थी और आशा अमित से। जिले का डी एस पी होने के नाते अमित ने होरीलाल को समझाने की कई बार कोशिश की पर होरीलाल आशा से शादी रुकवाने की धमकी दे देता था।। चुनाव सर पर थे।  बाहुबली विधायक होरीलाल के लिए केला प्रकरण उसकी  नाक का सवाल बन चूका था। साम, धाम , दंड , भेद  से वह इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने लग गया। चीफ मिनिस्टर ने जब उसको तलब  कर इस्तीफा देने को कहा तो २० प्रतिशत वोटों के साथ दूसरी पार्टी में जाने की धमकी दे कर आ गया।   उधर आशा भी अपने बाप के अमानवीय कृत्यों को समाचार पत्रों और टीवी के माध्यम से देख सुन कर मानसिक वेदना का शिकार हो रही थी। आशा और अमित इंटरनेट के ज़रिये इसी विषय पर बात करते रहते।
-------------------------------------

 होरीलाल अपने गुर्गों के साथ बैठा बतिया रहा था।  हंसी ठठा , पीना पिलाना चल रहा था।
"भाई जी। आज तक किसी माई के लाल ने आपको चुनौती नहीं दी। यह लोंड़िया तो लगता है गले में की हड्डी बन गयी है। कहो तो इसका भी एक्सीडेंट करवा दें "
इस पहले कि होरीलाल कुछ कहता कि मोबाइल बज उठा।  होरीलाल के इशारे पर एक गुर्गे ने फ़ोन उठाया।
" भाई जी, पता नहीं कौन है #@#@, आपको पूछ रहा है। "
होरीलाल ने बड़ी ही हिकारत से फोन उठाया ' " कौन है बे "
उस तरफ से कोई ऐसा कुछ बोल रहा था कि होरीकेलाल के चेहरे पर हवाई उड़ने लगी। वह झटके से उठ खड़ा हुआ। बाहुबली का सारा बदन कांप रहा था।
" अबे @#@#@# निकलो तुम सब। " वह चीखा।  " अबे लंगड़े  , तू रूक , मेरे को लैपटॉप निकल के दे , अलमारी से।  जल्दी।  स्काई पी लगा। " लंगड़े  ने
लैपटॉप निकल कर स्काई पी लगा दिया '
"जाता क्यों नहीं तू  @#@#@" होरीलाल ने लंगड़े पर पिस्तौल तान दिया।  लंगड़ा कमरे से बाहर निकल गया।
-----------------------------------

फ़ोन पर दिए गए नंबर पर होरीलाल ने स्काई पी चालू कर दिया। वीडियो साफ़ था।  आशा अर्धनग्न हालत में होरीलाल से सामने खड़ी थी और उसके आस पास
कुछ खूंखार से दिखने वाले व्यक्ति केवल चड्डी पहने नज़र आ रहे थे।

"क्यों ? होरीलाल। अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तेरी इस लड़की का भी वही हाल होगा तो केला का तुम लोगों ने किया " बोलनेवाला सामने दिखाई नहीं दे रहा था। "
आशा को शायद कुछ पदार्थ खिला दिया था।  वह लगभग बेहोश सी थी फिर भी बाप की आवाज सुन कर चीखी , " बापू , मुझे बचा लो , बापू "
होरीलाल क्रोध से कांपने लगा। " मैं तुमको छोडूंगा नहीं , कुत्तो " इससे पहले वह कुछ और कहता , आशा को एक व्यक्ति ने अपनी बाँहों में लेकर उसको नीचे लेटा दिया। होरीलाल की हालत उस शेर की तरह हो गयी जिसे खरगोश ने कुंए में उसकी परछाई दिखा दी हो।
-----------------------------
मनुष्य ने जब से आईना का आविष्कार किया है तब से आज तक आईना हमेशा ही प्राणी को उसकी अपनी छवि को दिखता रहा है। छवि शारीरिक हो या मानसिक। दोनों पर हुआ असर आईना में साफ़ साफ़ दिखाई देता है। होरीलाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था। सामने लगे आईना  के सामने क्रोध के कम्पन से लाचार, असहाय वह अपने आप को अशक्त महसूस कर रहा था। आईना उसको एक चलचित्र की भांति उसके द्वारा किये गए कुकर्मो की याद दिला रहा था।  उसे ऐसा लग रहा था मानो आईना उसका ही बलात्कार कर रहा हो।
" क्या चाहते तुम ?" होरीलाल घिघियाता हुआ बोला ।
"जितने तुमने कर्म किये हैं उनका काला चिठ्ठा लिख , अभी , इसी वक्त " उधर से भारी  भरकम आवाज में कोई बोला।
दूसरों की बेटी को बेटी ना मानने वाला बाहुबली होरीलाल अपनी बेटी की वह हालत नहीं देख सका और उसने अपने केला प्रकरण समेत पूर्व में  किये गए कारनामों का खुलासा कर दिया।
" देखो , मैंने इस में सब लिख दिया है। अब तो मेरी बेटी को छोड़ दो " होरीलाल बेजान स्वर में बोला।
" ठीक है।  छोड़ देंगे।  पहले जोर से पढ़ कर सुनाओ" उधर से आवाज आयी।
होलीलाल के पास कोई चारा नहीं था। वह  ज़ोर ज़ोर से चिठ्ठी पढ़ने लगा। चिठ्ठी खत्म होते ही उसने गुहार लगायी।
"अब तो छोड़ दो, मेरी बेटी को "
" ठीक है।  छोड़ रहे हैं। आ रही है  तुम्हारे पास। " उधर से ज़ोर से हँसने की आवाज़ आयी और स्काई पी बंद हो गया।
होरीलाल इससे पहले की कुछ समझे , दरवाज़ा ज़ोर से खुला। दरवाज़े पर आशा  खड़ी थी। घृणा की दृष्टि से उसने ज़मीन पर थूक दिया।  उसके पीछे रेवती, रेवती के पीछे डी एस पी अमित , डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट और सब से पीछे  राज्य के चीफ मिनिस्टर दाखिल हो गए साथ में चंद पुलिस अफसर।  अमित ने चिठ्ठी होरीलाल से ले कर डी एम को पकड़ा दिया और  साथ में एक मीनयेचूर वीडियो कैसेट भी। होरीलाल पहले तो सन्न रह गया पर उसका जली हुई रस्सी वाला हाल था जिसकी ऐंठन अभी तक नहीं गयी थी।
" एक एक को देख लूँगा। चीफ मिनिस्टर @#$@# तेरी तो सरकार गयी। २० प्रतिशत वोट.................................?    

देश की यही तो विडंबना है कि हर सरकार केवल २० प्रतिशत सांप्रदायिक , सामुदायिक , धार्मिक  या  जातिगत ताकतों के बल पर ही बनती है  और इन्ही ताकतों का तुष्टिकरण करते करते हम आज अपने देश को इस दशा में ले आयें  हैं कि  हमारी सारी प्रगतिशाली योजनायें  हर प्रकार से बाधित हो रही हैं। यह  हमारे संविधान के साथ बलात्कार नहीं तो क्या है। २० प्रतिशत अपनी जेब में रख होरीलाल , जेल में काम आएंगे" चीफमिनिस्टर ने होरीलाल को और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। 
--------------------
चीफ मिनिस्टर साहिब अमित, आशा और रेवती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। आशा अपने बाप के कारनामों के कारण हॉस्टल में हंसी का पात्र बन रही थी। सो उसने और अमित ने मिल कर होरीलाल को घेरने की योजना बनायीं जिसमें चीफ मिनिस्टर के कहने पर रेवती , जिला मजिस्ट्रेट को भी शामिल कर लिया गया था। योजना होरीलाल के घर के दुसरे कोने में ही क्रियान्वित की गयी। केला को आखिर इन्साफ मिलने की उम्मीद दिखाई दी।
--------------------------
फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला।  होरीलाल और उसके प्रमुख साथियों को उम्रकैद की सजा हो गयी। अमित ने आशा के साथ शादी कर ली।  रेवती ने होरीलाल को  तलाक दे दिया ।  एक एन जी ओ ने केला को  अपना कर उसे  हस्त कौशल की शिक्षा देने लगी।
--------------------------------------------------------------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल। 
#################################################################
कृपया संज्ञान लें :-
"इस कहानी के सभी पात्र और घटनाए काल्पनिक है, इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से कोई संबंध नहीं है। यदि किसी व्यक्ति या घटना से इसकी समानता होती है, तो उसे मात्र एक संयोग कहा जाएगा।"
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
1900 words